
लुधियाना ( रिशव ) नई दिल्ली में आयोजित आई कॉनिक रनवे वीक ईवैंट का आयोजन किया गया ! इस ईवैंट में देश के अलग-अलग जिलों से लड़के लड़कियों और बच्चों ने अलग-अलग डिजाइनरों के कपड़े पहन कर रैंप वाक किया ! इस इवेंट में लुधियाना के माडल और टी सीरीज भजन गायक भाविक जग्गी को बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर 2022 के अवार्ड से सन्मानित किया गया ! इस अवसर पर हितेश जग्गी , रिचा जग्गी आदि उपस्थित थे !