
लुधियाना (संजय मिंका) बस्ती जोधेवाल स्थित बाल सिंह नगर गली नंबर 9 में मंदिर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी का सालाना जोड़ मेला का आयोजन ब्रह्मलीन 108 संत काबल दास जी महाराज के आशीर्वाद से और गद्दी नशीन 108 संत श्री कृष्ण दास जी की अध्यक्षता में किया गया ! इसमें बाबा जी के भजनों का गुणगान भजन गायक सागर मान और प्रिया गिल ने किया ! आए हुए सभी मुख्य मेहमानो का मंदिर सभा की ओर से सम्मान किया गया ! इस अवसर पर जैन साईं , बाबा शेख फरीद जोधेवाल बस्ती से बाबा नरेंद्र पाल , घाटी मुहल्ला के प्रधान रवि कटारिया , विजय कटारिया , भरत कटारिया , प्रवीण कटारिया , गुरमीत राय , गौरव कुमार , फुलविंदर कैंथ , सोमनाथ , राजू माही , चरणजीत , लवप्रीत कटारिया , सुखपाल माही , गुरमीत चंद , गुरबख्श कटारिया आदि उपस्थित थे !