लुधियाना (संजय मिंका) – गोकुल रोड पर महाराज अग्रसेन पार्क के सामने खुल रहे शराब के ठेके को बंद करवाने हेतु आज केसरगंज मंडी रोड,गोकुल रोड,साबुन बाजार,लक्कड़ बाजार,सिलाई मशीन एसोसिएशन के व्यापारियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पिंदर सिंगल की अध्यक्षता में डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक को एक ज्ञापन सौंपा।जिसमे सभी की ओर से इस नए खुल रहे ठेके को बंद करने की मांग की गई।इस मौके केसरगंज वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन हरकेश मित्तल ने कहा किये एक व्यापारिक क्षेत्र है। यहां पर बाहर से व्यापारी माल खरीदने आते हैं।पहले भी यहां पर लूटपाट की कई घटनाएं हो चुकी है। अगर ऐसे ही शराब के ठेके व्यापारिक सस्थानो पर खुलने लगे तो व्यापारी फिर कैसे सुरक्षित महसूस करेगा।उन्होंने कहा कि ठेके को बंद करवाने को लेकर अगर उनको संघर्ष भी करना पड़ा तो वो पीछे नहीं हटेंगे।परंतु किसी भी स्थिति में ठेका नही खुलने देंगे।जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पिंदर सिंगल ने कहा कि एक तरफ तो भगवंत मान सरकार पंजाब को नशा मुक्त करना चाहती है।वही दूसरी ओर गली गली शराब के ठेके खोलकर युवाओं को नशों की ओर प्रोत्साहित कर रही है इससे साफ पता चलता है कि आप सरकार दोहरी नीति अपनाकर पंजाब की भोली भाली जनता को बेबकूफ बना रही है।आप सरकार की नई शराब नीति के तहत स्कूल,कॉलेज, धर्म स्थान के बाहर शराब के ठेके खुल रहे है।इससे ऐसे लगता है कि आप सरकार पंजाब को नशा मुक्त नहीं,नशे में डूबा पंजाब बनाना चाहती है।इस मौके विजय जुनेजा,संजीव सिंगला,राकेश सिंगला,आशु बांसल,राजू बेरी,परमजीत सिंह,अक्षय गुप्ता,नवल जैन आदि मौजूद रहे।
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ