लुधियाना (रिशव)-ताजपुर रोड भामिया स्थित शनिदेव स्थान पर एक समारोह का आयोजन गुरुदेव स्वामी श्री सुरेश दुआ जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।समारोह में विशेष रुप से जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरकेश मित्तल,को कन्वीनर नीरू मित्तल ने भाग लेकर शनिदेव महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।समारोह में गुरुदेव स्वामी श्री सुरेश दुआ जी महाराज ने उनको समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके हरकेश मित्तल ने कहा कि शनि महाराज न्याय के देवता हैं।वो इंसान को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं।वो जिस पर अपनी कृपा करते है।वही उनके स्थान पर आकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करता है।उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमें शनि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने का सुअवसर मिला।
Related Posts
-
श्री खाटू श्याम सालासर मंदिर में बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
-
लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में 38 दिवसीय महा संकीर्तन उत्सव की शुरुआत आज से, प्रसिद्ध संत श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज आज से बहाएंगे भक्ति रस की गंगा
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता रानी की चौकी का आयोजन किया गया