Saturday, May 10

गुरुद्वारा गुरदर्शन साहिब की ओर से आयुर्वेदा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया

लुधियाना संजय मिंका- गुरद्वारा गुरदर्शन साहिब की ओर से फरीदकोट में एक आयुर्वेदा योगा नेचरोपैथी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया ! इस कैंप में ईंचार्ज रहबर हॉस्पिटल एंड नेचुुरवेद के अचार्य डॉक्टर लोकेश ने जोड़ों का दर्द घुटने की रीढ़ की हड्डी के पेशीय रोगी , डायबिटीज लीवर किडनी न्यूरो हार्ट केयर ट्रेनिंग गंभीर ट्रांसप्लांट मरीजों को भी ट्रेनिंग दी गई ! डॉ शर्मा ने छात्रों और गृहिणियों और सेवानिवृत्त व्यक्तियों के लिए आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा रेकी प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के बारे में भी बताया कि लोगों को कैसे ठीक किया जाए और प्रमाणित विशेषज्ञ कैसे बना जाये ! इस मौके गुरुद्वारा साहब की ओर से आचार्य डॉक्टर लोकेश को सम्मानित भी किया गया !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com