Friday, May 9

भगवंत मान सरकार पंजाब को नशा मुक्त नहीं नशों में डूबा पंजाब बनाना बनाना चाहती :हरकेश मित्तल

  • गोकुल रोड महाराज अग्रसेन पार्क के सामने खुल रहे ठेके के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

लुधियाना (रिशव) – गोकुल रोड पर महाराज अग्रसेन पार्क के सामने खुल रहे शराब के ठेके को लेकर आज केसरगंज मंडी रोड,गोकुल रोड,साबुन बाजार,लक्कड़ बाजार के व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया।इस मौके केसरगंज वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन हरकेश मित्तल ने कहा कि एक तरफ तो भगवंत मान सरकार पंजाब को नशा मुक्त करना चाहती है।वही दूसरी ओर गली गली शराब के ठेके खोलकर युवाओं को नशों की ओर प्रोत्साहित कर रही है इससे साफ पता चलता है कि आप सरकार दोहरी नीति अपनाकर पंजाब की भोली भाली जनता को बेबकूफ बना रही है। अगर आप सरकार सच में पंजाब को नशा मुक्त करना चाहती है तो सबसे पहले आपनी पॉलिसी को बदले।उन्होंने कहा कि आप सरकार की नई शराब नीति के तहत स्कूल,कॉलेज, धर्म स्थान के बाहर शराब के ठेके खुल रहे है।इससे ऐसे लगता है कि आप सरकार पंजाब को नशा मुक्त नहीं,नशे में डूबा पंजाब बनाना चाहती है।अगर भगवंत मान सरकार की यही पॉलिसी रही तो भविष्य में पंजाब की पूरी जवानी नशों की गिरफ्त में होगी।उन्होंने कहा कि ये एक व्यापारिक क्षेत्र है। यहां पर बाहर से व्यापारी माल खरीदने आते हैं।पहले भी यहां पर लूटपाट की कई घटनाएं हो चुकी है। अगर ऐसे ही शराब के ठेके व्यापारिक सस्थानो पर खुलने लगे तो व्यापारी फिर कैसे सुरक्षित महसूस करेगा।इस अवसर पर गोकुल रोड एसोसिएशन प्रधान राकेश सिंगला, आशु बांसल,अश्वनी गोयल,राजू बेरी,परमिंदर सिंह,कमल गुप्ता,विजय जुनेजा,विशु मित्तल ,वालिया जी,सुशील जैनआदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com