लुधियाना (संजय मिंका)-जनता नगर मंडल के प्रधान केवल गुप्ता की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।मीटिंग में विशेष रूप से जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान हरकेश मित्तल उपस्थित हुए।मीटिंग में केवल गुप्ता की ओर से विकास मल्होत्रा को जनता नगर मंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस मौके विकास मल्होत्रा ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मादारी उनको सौंपी है।वो उसे तहे दिल से निभाएंगे।हरकेश मित्तल ने विकास मल्होत्रा को सिरोपा पहना कर समानित्त किया।।इस अवसर पर ललित गोयल,अमित गोयल,राहुल थापर,विकास मल्होत्रा,तरनजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
Previous Articleसरकार गुगा जाहर पीर जी का 31 वा सलाना जोड़ मेला और भंडारा संपन्न