लुधियाना (संजय मिंका) सरकार गोगा जाहर पीर जी का 31 वा सालाना जोड़ मेला और भंडारा कैलाश नगर गली नंबर 2 में गद्दी नशीन भगत देवी दास जी की अध्यक्षता में किया गया ! इस मेले में सरकार गुगा जाहर पीर जी का गुणगान प्रसिद्ध भजन गायक अमित धर्मकोटी , मनी काकोवाल , दीप शर्मा , साहिब कोचर , कनवर चन्नी , रुपाली अटवाल , सन्नी लुधियाने वाला ने गुणगान किया ! इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक सरदार दलजीत सिंह गरेवाल भोला , जैन साईं पहुंचे ! इस अवसर पर आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर घाटी मोहल्ला प्रधान रवि कटारिया , गोल्डी कटारिया , परवीन कटारिया , साहिल कटारिया , सुनील कुमार , रवि कुमार , हैप्पी कुमार , प्रिसं खुतव , सुरिंदर खुतव , जतिंदर सिंह , मनु पूरी , सन्नी कुमार , विक्रम कुमार , सोनू कुमार , मोनू कुमार आदि उपस्थित थे !
Previous Articleਆਬਕਾਰੀ ਟੀਮ ਵੱਲੋਂ 2000 ਲੀਟਰ ਐਕਸਟਰਾ ਨਿਊਟਰਲ ਅਲਕੋਹਲ ਜ਼ਬਤ
Related Posts
-
लुधियाना पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड सहित तीन आंतकियो को गिरफ्तार करना बहुत ही सराहनीय कदम :शिवसेना हिंदुस्तान
-
आशियाना कराटे सेल्फ डिफेंस संगठन द्वारा निष्काम सेवा वृद्ध आश्रम बिहिला में किया गया राज्य चैंपियन 2025 का आयोजन
-
भगवान वाल्मीकि धर्मशाला व मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया भगवान वाल्मीकि जी के सत्संग का आयोजन