लुधियाना (संजय मिंका) जगराओं पुल स्थित श्री संकट मोचन राम दरबार हनुमान मंदिर की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पंडित बाबूराम भारद्वाज , एडवोकेट सूर्यभान द्विवेदी और पंडित शिवम भारद्वाज की अध्यक्षता में संकीर्तन का आयोजन किया गया ! इस मौके टोनी म्यूजिकल ग्रुप रायकोट वालों की ओर से श्री राधा कृष्ण जी की सुंदर-सुंदर झांकियां का आयोजन किया गया ! इस मौके कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित बाबूराम भारद्वाज और पंडित शिवम भारद्वाज द्वारा ज्योति प्रचंड कर किया गया ! इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के सुनील मेहरा , राजेश तिवारी , प्राचीन शिव मंदिर से गगन कुमार , हेल्पिंग हैंड क्लब से रमन गोयल , राजू शर्मा , राकेश सिंगला , हनुमंत सेवा संगीत परिवार से सुरेंद्र खन्ना , राजू बांसल , अमित ढंड , शिवसेना से लविन तांगड़ी , समाज सेवक ईशान शर्मा , भाजपा नेता हरकेश मित्तल , नीरू मित्तल , राकेश धवन , समाज सेवक आनोख मित्तल , समाज सेवक सरदार जितेंद्र पाल सिंह बेदी , सुभाष कपूर , समाज सेवक के के सूरी , विक्की ड़ाबर , लुधियाना प्राइड वेलफेयर सोसाइटी से अमित अरोड़ा , भाजपा नेता गोल्डी सभरवाल , समाज सेवक अविनाश सिक्का , स्वर्ण जस्सा , नीलकंठ महादेव सोसाइटी से जितेंद्र सलूजा आदि उपस्थित हुए ! मंदिर सभा की ओर से आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया ! कृष्ण जन्म पर रात को ठाकुर जी का केक भी काटा गया ! इस अवसर पर पंडित अवधेश भारद्वाज , अनुज शास्त्री , यज्ञ नारायण तिवारी , देवेंद्र ठाकुर , देव नारायण पांडे , अभिषेक द्विवेदी , आशीष द्विवेदी , राजू तिवारी , राहुल शर्मा , गोलू शर्मा , दिलीप तिवारी , विवेक पांडे आदि उपस्थित थे !
Previous Articleवार्ड न 86 के मोहल्ला निवासियों की तरफ से जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में लगाया खीर का लंगर
Next Article व्यापारी हितों पर आंच नहीं आने देंगे। :हरकेश मित्तल