Friday, May 9

व्यापारी हितों पर आंच नहीं आने देंगे। :हरकेश मित्तल

लुधियाना (संजय मिंका) जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान हरकेश मित्तल की ओर से जनता नगर के व्यापारियों के साथ एक विशेष मीटिंग की।मीटिंग में व्यापारियों को आ रही दिक्कतों को लेकर विचार विमर्श किया गया।इस मौके हरकेश मित्तल ने व्यापारियों की समस्यायो को सुना और उनको शीघ्र हल करने का आश्वासन भी दिया। ।इस मौके हरकेश मित्तल ने कहा कि व्यापारी हितों पर आंच नहीं आने देंगे। अगर आप सरकार व्यापारियों की अनदेखी करेगी तो इसके लिए जन संपर्क अभियान चला कर आपने हितो के लिए सरकार से लड़ाई भी लड़ी जाएगी।इस लिए व्यापारियों की समस्यायो का समाधान करना ही व्यापार प्रकोष्ठ का लक्ष्य है।इस अवसर पर बीजेपी मंडल प्रधान केवल गुप्ता,ललित गोयल,अमित गोयल,राहुल थापर,विकास मल्होत्रा,तरनजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com