Friday, May 9

प्राचीन गौशाला भाग-2 में कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन

लुधियाना (संजय मिंका) टिब्बा रोड स्थित प्राचीन गौशाला भाग-2 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन राकेश भारती मित्तल , गिरधारी लाल बस्सी , संजय जैन , श्यामलाल सपरा , राधेश्याम आहूजा की अध्यक्षता में किया गया ! इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दलजीत सिंह गरेवाल भोला जी ने किया ! इस अवसर पर श्री राधा रानी आर्ट्स ग्रुप की ओर से रासलीला और झाकिया भी दिखाई गई ! इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र डावर , विपन विनायक , सरदार कमलजीत सिंह बॉबी , कपिल मेहता , पार्षद गौरव भट्टी , अशोक मक्कड़ , विनय सिंघल पहुंचे ! प्राचीन गौशाला की ओर से आए हुए सभी मेहमानों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर जय किशन सरदाना , राकेश कौशल , विजय जेतवानी , विनोद भारती , राकेश शर्मा , जोगिंदर महाराज , अशोक मल्होत्रा , शंभू जी , मनी गोयल , सूर्य प्रकाश , विजय सैनी , सम्राट भाटिया आदि उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com