Friday, May 9

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लुधियाना में शिव वेलफेयर सोसाइटी की ओर से चौक घंटाघर से जगराओं पुल तक शहीदों की प्रतिमाओं तक भगवा एवम तिरंगा मार्च निकाला

लुधियाना (संजय, विशाल) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लुधियाना में शिव वेलफेयर सोसाइटी की ओर से चौक घंटाघर से जगराओं पुल शहीदों की प्रतिमाओं तक भगवा मार्च एवम तिरंगा मार्च चेयरमैन विनोद बांसल एवम प्रधान बिट्टू गुंबर की अध्यक्षता में निकाला गया।इस भगवा मार्च में युवाओं के साथ साथ स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया।इस भगवा एवम तिरंगा मार्च में हर किसी के साथ में भगवे एवम तिरंगे झंडे देखने को मिले।यह भगवा एवम तिरंगा मार्च चौक घंटाघर से शुरू होता हुआ रिखी सिनेमा चौक,रेलवे स्टेशन रोड, जेएमडी मॉल से होता हुआ जगराओं पुल पर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देते हुए संपन हुआ।प्रधान बिट्टू गुंबर ने सभी शहर वासियों व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि ये दिन भारत के गौरवशाली इतिहास के लिए सब से बड़ा दिन है।उन्होंने कहा कि देश में 75वा आजादी महोत्सव मनाया जा रहा है।आजादी दिवस का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में पिछले कई दिनों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोगों को यह दिन सेलिब्रेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और देश वाशियों के दिलों में देश भक्ति का जज्बा कायम रहे। हमने भी इस दिन भगवा एवम तिरंगा मार्च निकालकर नौजवानो के दिलों में देश भक्ति की भावना पैदा की हैं।चेयरमैन विनोद बांसल ने बताया कि इस भगवा एवम तिरंगा मार्च निकालने का मकसद यही है कि नौजवानो को बताया जा सके शहीदों ने हमारे देश के लिए बहुत खुरबानिया दी है तभी हमारा देश आजाद हुआ है और हम आजादी के 75 साल मना रहे है।इस मौके पर सीनियर वाइस प्रधान राजू गुंबर, वाइस चेयरमैन राम चंदर बंगाली, जनरल सेक्रेटरी जतिंदर सिंह बंटी,कमल शर्मा, अमन चौधरी,पुरुषार्थ,पारस गोयल,शुभम गोयल,राजू भाईचारा,विजय मल,विजय लायलपुर,विक्की शर्मा,दीपांशु,राहुल,लवीश चितकारा,दीपू,अभी गिल,अमनदीप सिंह,दविंदर शर्मा,सचिन आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com