Friday, May 9

इस्कॉन मंदिर में नंदनी लेडीज क्लब द्वारा मनाई गई जन्माष्टमी

लुधियाना (ऋषव) जनपथ स्टेट स्थित इस्कॉन मंदिर में नंदिनी लेडीज क्लब द्वारा जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया ! इसमें बच्चों ने राधा और कृष्ण के रूप में नृत्य किया ! इस क्लब की अध्यक्ष अनु सेठ ने भजन गाकर सभी का स्वागत किया और सभी कार्यकारी सदस्यों का स्वागत किया ! इस क्लब की निदेशक अरुणा मोहिंद्रा , उपाध्यक्ष श्रीमती शील लखानी , सचिव अनीता मल्होत्रा ​,​ संयुक्त सचिव उमा पुरी , कोषाध्यक्ष संगीता गुप्ता , सदस्य मंजू सेठ , रचना चावला , श्रीमती उर्मिल सूद , शीतल सूद आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com