Friday, May 9

75वे स्वतंत्र दिवस के अवसर पर शिवसेना हिन्दुस्तान की तरफ से कई जगह किए गए ध्वजारोहण समारोह और निकाली गई तिरंगा यात्रा

लुधियाना (संजय मिंका)आजादी के महान दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर जहां पूरे देश में देश की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा बड़े ही सम्मान पूर्वक लहराया जा रहा है इसी कड़ी में लुधियाना से शिव सेना हिंदुस्तान की वरिष्ठ लीडरशिप सर्व श्री कृष्ण शर्मा राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब व राजस्थान, संजीव देम कार्यकारी पंजाब अध्यक्ष, चंद्र कालड़ा संगठन मंत्री पंजाब, बॉबी मित्तल पंजाब अध्यक्ष इंडस्ट्री सैल, मनी कुमार उपाध्यक्ष पंजाब प्रभारी हरियाना हिमाचल, जसबीर राजू युवा अध्यक्ष पंजाब, नरेंद्र भारद्वाज राष्ट्रीय चेयरमैन हिंदुस्तान मजदूर सेना, देवेंद्र भगरिया जिला अध्यक्ष, गगन गगी जिला अध्यक्ष व्यापार सेना, रितिक शर्मा गांधी ग्रूप इंचार्ज लुधियाना ने जहां कई जगह तिरंगा यात्रा निकाली गई व निशुल्क तिरंगे झंडे वितरित किये गये वही सिविल लाइन, ढंडारी, हैबोवाल, शिमलापुरी, दुर्गा कॉलोनी, मुस्लिम कॉलोनी, राजीव गांधी कॉलोनी, सहित लगभग आधा दर्जन के करीब शिव सैनिकों द्वारा आयोजित ध्वजारोहण समारोह में ध्वजारोहण कर देश के मान का प्रतीक तिरंगे को आकाश की बुलंदियों पर पहुंचाया इस अवसर पर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की बधाई दी इस अवसर पर समारोह में मौजूद सभी बच्चे और बड़े भारत माता की जय, देश के शहीद अमर रहे, वंदे मातरम, आदि देश भक्ति से लबरेज नारे लगा रहे थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com