Friday, May 9

बापू जी फूड्स ने शुगर के रोगियों के लिए डायबिटीज केयर आटा किया लॉन्च

लुधियाना,( संजय मिंका )-बापू जी फूड्स की ओर से शुगर के रोगियों के लिए डायबिटीज केयर आटा कंपनी की एमडी नीरू मित्तल की ओर से लॉन्च किया गया।इस मौके नीरू मित्तल ने बताया कि सही खान पान न होने से आज विश्व में शुगर के रोगियों की तादाद दिन व दिन बढ़ रही है।जिसको लेकर कंपनी ने डायबिटीज केयर आटा बनाया है । शुगर के मरीजों के लिए ये आटा रामबाण है।ये मल्टी ग्रेन आटा शुगर के रोगियों के शरीर में रोगक्षमता को बढ़ाता है। भारत के अतिरिक्त विदेशो में भी इसकी काफी डिमांड है।इस मौके पर वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन,वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन व यूएनओ सदस्य एडमंड्स डौबारस ने कंपनी की एमडी नीरू मित्तल के इस
प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शुगर के रोगियों के लिए ये आटा काफी फायदेमंद साबित होगा।उन्होंने वेस्ट यूरोप में भी इस आटे की मार्केटिंग को लेकर नीरू मित्तल को आश्वासन दिया।इस मौके लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिसटीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान हरकेश मित्तल विशू मित्तल आदि उपस्थित रहे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com