- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना (संजय मिंका)जय माँ चिंतपूर्णी ट्रस्ट की और से विशाल भंडारा एवम मां की चौंकी चोहाल डेम के साथ शर्मा ढाबा में करवाई गई जिसमे विशेष तौर पर पहुंचे समाज सेवक वरुण मल्होत्रा लव द्रविड सुनील शर्मा प्रधान करण नागपाल सचिन साहनी कर्म चंद रिम्पी गोस्वामी अमर वर्मा सुनील मेह्द तीर्थ गौरव अरोरा पुलकित संजीव अग्रवाल दिप्पू काली घई अजय नागपाल जगदीश सुशील जिंदल तरुण अरुण बॉबी सनी थरीके ने पूजन करवाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने मां का गुणगान किया,,,,, स्वासा दी माला,,,ले नाम तू चिंतपूर्णी दा,,, शंकर ने डमरू बजाया,,,, भजन पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी ट्रस्ट के मेंबरो ने संगत का धन्यवाद किया और प्रशाद बांटा मां की आरती की