Thursday, May 15

पूर्व चेयरमैन पवन दीवान को ब्राम्पटन साउथ की एमपी सोनिया सिद्धू ने किया सम्मानित

लुधियाना/ब्राम्पटन, (संजय मिंका)- कनाडा दौरे पर चल रहे पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान को ब्राम्पटन साउथ की एमपी सोनिया सिद्धू द्वारा सम्मानित किया गया। सांसद सोनिया सिद्धू ने कहा कि पवन दीवान द्वारा पंजाब में एनआरआई भाईचारे के अधिकारों हेतु लगातार किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा में कई संस्कृतियों से संबंधित लोग बसते हैं और वह दीवान का यहां आने पर स्वागत करती हैं। एमपी सोनिया सिद्धू का धन्यवाद करते हुए पवन दीवान ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एनआरआई भाईचारे को पंजाब में अपनी मिट्टी से जोड़ने हेतु अपना फर्ज निभाया है, जो कार्य वह भविष्य में भी जारी रखेंगे। इस दौरान उन्होंने कनाडा के लिए विजिटर विजा को लेकर पेश आ रही समस्याओं का हल निकालने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कनाडा में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए एक बोर्ड बनाए जाने की मांग भी की ताकि उनकी दिक्कतों को दूर किया जा सके। स अवसर पर अन्य के अलावा, हरदम मांगट, गुरविंदर सिंह, जसविंदर सिंह एडवोकेट, अमरप्रीत औलख, गुरजीत सिंह, जरनैल सिंह गरेवाल भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com