- 5 अक्टूबर को सिविल लाइन में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा उत्सव
लुधियाना (संजय मिंका) सिंडिकेट बिल्डिंग वृंदावन रोड स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में एक विशेष मीटिंग का आयोजन पंडित ओ.पी त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग में सिविल लाइन क्षेत्र में इस बार दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में शहर की सभी धार्मिक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।मीटिंग को संबोधित करते हुए पंडित ओ. पी
त्रिपाठी ने कहा कि दशहरा पर्व हिंदुओं का प्रमुख पर्व है। इसे संगठित होकर हम सबको मनाना चाहिए।ये पर्व हमे बुराई से बचने का भी संदेश देता है।मीटिंग में श्री राम लीला कमेटी सिविल लाइन के नाम से एक कमेटी भी गठित की गई।जिसमे विधायक गुरप्रीत गोगी को चेयरमैन,एडवोकेट के.आर.सीकरी को प्रधान,सुनील मेहरा,हरीश सग्गड़ को महासचिव,सुभाष गुप्ता को वित्त सचिव घोषित किया गया।सर्वसमिति से सभी सदस्यों ने उनको सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया इस मौके सुनील मेहरा ने कहा कि बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा पर्व
इस बार 5 अक्टूबर को सिविल लाइन में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।मीटिंग में अश्वनी महाजन,हरकेश मित्तल,राजेश कश्यप,मुनीश आहूजा,एडवोकेट मुनीश आहूजा,अंकित बजाज,सन्नी वासन,गोपाल कृष्ण,आशु शर्मा ,पवन शर्मा,राजेश शर्मा,सुभाष चंद्र गुप्ता,विक्रम आनंद,राजन बंसल,राजेश भनोट, मिंटू कुमार,सक्षम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।