- शहर के प्रमुख ब्लॉगर, सोशलाइट और इनफ्लूनर्स ने की शिरकत
लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना में माइन एंड योर्स की ओर से साउथ सिटी स्तिथ नूमी रेस्टुरेंट में गेट टूगेदर का आयोजन किया गया।जिस में नए ट्रेंड पर डिस्कशन किया गया, जिसमें कई ब्लॉगर, सोशलाइट और इनफ्लूनर्स ने हिस्सा लिया और अपने आइडियाज को सांझा किया।यह गेट टुगेदर मीट सुमीना सूद की ओर से करवाई गई। हर कोई स्टाइलिश लुक में पहुंचा और हर किसी का अपना एक अलग ही लुक नजर आया। इस दौरान नए फैशन ट्रेंड, मेकअप जैसे ट्रेंड पर डिस्कशन किया गया। हर किसी ने अपने विचार रखे और लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में जानकारी दी।सुमीना सूद ने कहा कि इस खास गेट टुगेदर में नए ट्रेंड्स भी देखने को मिले और ट्रेंड्स के बारे में डिस्कशन भी किया।उन्होंने कहा कि ऐसे ही नए ट्रेंड्स 30 एंड 31 जुलाई को होटल हयात में माइन एंड योर्स शो में देखने को मिलेंगे।