Friday, May 9

श्री गणपति सेवा सोसायटी ने 21वे गणपति महोत्सव की प्रचार सामग्री की जारी !

लुधियाना (रिशव )- श्री गणपति सेवा सोसाइटी की ओर से नीम वाला चौक में 21 वा श्री गणेश महोत्सव 31 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजन किया जा रहा है ! इसी के उपलक्ष में मीटिंग का आयोजन श्री गणपति सेवा सोसाइटी के दफ्तर में किया गया यही सोसाइटी के सदस्यों द्वारा गणेश महोत्सव की प्रचार सामग्री जारी की गई ! इस मौके सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि 31 अगस्त को सुबह शोभायात्रा के साथ गणपति जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी ! यहां पर सुबह गणपति जी का पूजन 8:30 बजे और शाम को गणपति जी का पूजन 8:00 बजे रोजाना किया जाएगा ! यहां पर यह महोत्सव 10 दिवसीय चलेगा ! यहीं पर रोज रात को अलग-अलग पार्टियों द्वारा गणपति जी के भजनों का गुणगान किया जाएगा ! इस मौके समाज सेवक अंशुल अग्रवाल ने बताया कि 21 में गणपति महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा ! जो भक्त 10 दिन गणपति महोत्सव में अपनी हाजिरी लगाते हैं उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं ! गणपति सेवा सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि 31 अगस्त शाम को उज्जैन के राजा महाकाल जी का गुणगान पंडित विशाल कृष्ण शास्त्री द्वारा , 1 सितंबर को ठाकुर जी का गुणगान गुरु कृपा संकीर्तन मंडल द्वारा , दो सितंबर को मां काली का गुणगान माँ कालका रथ सेवा संघ के भक्त गुरप्रीत सिंह द्वारा , 3 सितंबर को मां दुर्गा स्तुति का पाठ नूरमहल वालों द्वारा , 4 सितंबर को गणपति जी का गुणगान मास्टर दीपक एंड पार्टी द्वारा , 5 सितंबर को मां नैना देवी माता का गुणगान मां नैना देवी भजन मंडली द्वारा , 6 सितंबर को श्री सुंदरकांड पाठ हनुमान सुंदरकांड समिति लुधियाना द्वारा , सात सितंबर को श्री खाटू श्याम जी का गुणगान श्री श्याम मासिक संकीर्तन मंडल द्वारा , 8 सितंबर को ठाकुर जी एवं राधा रानी जी का गुणगान श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल सेवक सिद्ध पीठ द्वारा किया जायेगा और इसी दिन शाम को गणपति जी की महाआरती महाआरती सेवा संघ द्वारा की जायेगी ! 9 सितंबर को गणपति जी की विशाल शोभायात्रा नीम वाला चौक से लेकर दोराहा नहर तक निकाल कर शाम को जल विसर्जन दोराहा नहर में किया जाएगा ! इस अवसर पर गणपति सेवा सोसायटी के प्रधान राजेश कुमार बॉर्बी , अमरजीत सिंह हैप्पी , रोहित मल्होत्रा , विमल गुलाटी , संजीव गुप्ता , विनोद कुमार , अंशुल अग्रवाल , विक्की मल्होत्रा , भावुक कुमार , द्वारका , आलोक झा सभी सदस्य उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com