Friday, May 9

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा द्वारा अपने पिताजी के जन्मदिवस पर किया गया मेडिकल कैंप का आयोजन !

लुधियाना (संजय मिका )- आज जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी ) के अध्यक्ष और वार्ड नंबर 86 के पार्षद अश्वनी शर्मा द्वारा उनके पिता कामरेड तरसेम लाल शर्मा जी के 87 वे जन्म दिवस पर आज गली नं 8 विश्कर्मा धर्मशाला बस्ती जोधेवाल में एक मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया ! जिसमें आँखों, दांतो, शुगर, बी पी, पथरी और हर्निया इत्यादि का चेकअप कर मुफ्त दवाइयां बांटी गई ! कामरेड तरसेम लाल शर्मा का जन्म 1936 में गड़शंकर में हुआ ! यही पर पढ़ाई पूरी करने के बाद 1952 में लुधियाना आ कर अपना सारा जीवन एक सोशल वर्कर के तौर पर बिताया ! वह समाज सेवा के कार्यों , गरीबो और जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए सदैव आगे रहते थे ! इन्होंने कई डिस्पेंसरिया खुलवाई ! इन्ही की नीतिओं को जारी रखते हुए उनके बेटों ने तरसेम लाल चेरिटेबल ट्रस्ट भी शुरू किया ! इस कैंप में डॉ विजय कपूर , डा जसविंदर वशिष्ठ , डा रेशम सलोह , डॉ प्रियंका , डा राजेश अरोड़ा , डॉ बलविंदर , डा राकेश सिंह और इनकी टीम के सदस्य नेहा , जगतार सिंह , सुरेश गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी ! इस मौके आए हुए सभी डॉक्टरों को अश्वनी शर्मा जी द्वारा सम्मानित किया गया और आज के अवसर पर बोलते हुए कहा कि जो सेवा भाव हमें अपने पिता जी से प्राप्त हुआ मै भगवान जी से प्रार्थना करता हूँ की हमें ऐसा बल बख्शे की उनके द्वारा डाले पुरणों पर चलते हुए हम सदैव जनता की सेवा करते रहे ! इस अवसर पर पूर्व विधायक राकेश पांडे , राजीव शर्मा , नमन शर्मा , बलविंदर सिंह संधू , वी के अरोड़ा , दमन खोसला , राज कुमार राजू , सुरिंदर शर्मा , विपन सूद काका , बन्नू बहल , बलदेव राजस्थानी , राजेश कुमार रज्जा , नरिंदर बांगिया , मेजर सिंह , संतोख सिंह , प्रेम लाल , जोगिंदर सिंह , विनोद पूरी पप्पू , कुलविंदर सिंह यू के , राजिंदर वधन , हर्ष कुमार , कृष्ण लाल आहूजा , लयबड़ चाचा , किशन घई , मन्नू मक्कड़ , बॉबी बैंस , राजू करीर , सोनी शर्मा , क़स्तूरी लाल , जे के जीवन , अमर चंद शर्मा , हैप्पी चौहान , भजन लाल , वेद प्रकाश , रिंकू राइट आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com