Friday, May 9

सीनियर सिटीजन केयर फाउंडेशन रजि का शिष्टमंडल डिप्टी कमिश्नर श्रीमती सुरभि मलिक को मिला !

लुधियाना (रिशव ) – सीनियर सिटीजन केयर फाउंडेशन रजि लुधियाना का शिष्टमंडल मंडल के प्रधान यशपाल बांगिया , जनरल सेक्टरी रमेश गोयल , मुख्य सलाहकार एन सी जैन , सलाहकार और प्रबंधक यशपाल छाबड़ा , कार्यालय सचिव लेख राज कौंडल की अध्यक्षता में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर श्रीमती सुरभि मलिक को मिला ! इस मौके स्टेट अवॉर्डी प्रधान जसपाल बांगिया के नेतृत्व में एक सशक्त एवं सूक्ष्म महिला द्वारा लुधियाना नगर का प्रशासनिक अधिकारी बनने पर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया ! इस मौके प्रधान जसपाल बांगिया ने सीनियर सिटीजन केयर फाउंडेशन को आ रही मुश्किलों सेअवगत करवाया ! डिप्टी कमिश्नर श्रीमती सुरभि मलिक ने उनको आ रही मुश्किलों को पहल के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया ! सीनियर सिटीजन को नये पहचान पत्र आपके कार्यालय से जारी किए जाएं ! हेल्थ केयर कार्ड सभी सीनियर सिटीजन को जारी किए जाएं ताकि ढलती उम्र की जीवन संध्या पर वह अपना इलाज नजदीकी हस्पतालों से फ्री करवा सकें ! कानूनी सहायता के लिए विशेष विभाग की स्थापना तथा तुरंत कार्यवाही का निर्देश हो ! प्रशासन अनुभवी सीनियर सिटीजन की सेवाओं का लाभ उठाएं तथा उन्हें उचित कमेटियों में स्थान दे और एक सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन स्थापित की जाए ! घर घर जाकर बुजुर्गों की पहचान और अकेलेपन को दूर करने के लिए उनकी सहायता की जाए ! प्रति वर्ष 1 अक्टूबर को वर्ल्ड सीनियर सिटिजन डे होता है ! इस अवसर पर सीनियर सिटीजन मेला लगाना और बुजुर्गों का सम्मान करना और प्रतिवर्ष सीनियर सिटीजन पर लिखित एक पुस्तक का विमोचन किया जाता है ! इस बार जिला प्रशासन के साथ मिलकर मेला आयोजन करने का कार्यक्रम है उसके लिए हमें आप जी से आज्ञा मिलनी चाहिए !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com