Friday, May 9

लुधियाना के श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में श्री राम कथा(अरण्यकांड) 23 जुलाई से 29 जुलाई तक

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना के सिविल लाइन स्तिथ श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में श्री राधा गोविंद सरकार एवं श्री महाराज जी की असीम कृपा ,आशीर्वाद और शुभ इच्छा से पावन ऋषि पंचमी महोत्सव के शुभ आरंभ में श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल(सेवक सिद्ध पीठ) द्वारा “श्री राम कथा”( अरण्यकांड) का आयोजन “पंडित श्री राज कुमार शर्मा” जी की अध्यक्षता में “श्री सिद्ध पीठ दंडी स्वामी मंदिर” में आयोजित की जा रही है।विशेष रूप से कथा करने के लिए श्री धाम वृंदावन से परम पूज्य गौरदास जी महाराज पधार रहे है।इस कथा का आयोजन 23 जुलाई से 29 जुलाई तक किया जा रहा है,जिसका समय सायकाल 6 बजे से लेकर 8.30 बजे तक रहेगा।बता दे मंडल के द्वारा सन 2017 में जो “श्री राधा गोविंद हरिनाम संकीर्तन महाकुंभ” करवाया गया था उस मे “श्री गौरदास जी महाराज” के द्वारा “श्री राम कथा” सुनाई गई थी। अब उसके आगे की “श्री राम कथा” (अरण्य काण्ड) श्री गौर दास जी महाराज” के द्वारा सुनाई जाएगी। निवेदन है की आप सब हरि भक्त कथा में जरूर पधारे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com