लुधियाना (संजय मिका ) – महासती प्रवेश माला जैन चैरिटेबल हॉस्पिटल मोती नगर में आचार्य डॉ लोकेश की अध्यक्षता में नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया ! इसमें विशेषज्ञ द्वारा मार्गदर्शन में ऑर्थो न्यूरो लीवर किडनी जोड़ों के दर्द का इलाज किया गया ! इस कैंप में 100 से ज्यादा लोगों की जांच की गई ! इस मौके अचार्य लोकेश ने बताया कि आगे समय-समय पर ऐसे ही कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा ! यहीं पर आचार्य डॉक्टर के द्वारा दसवीं या 12 वीं पास लड़के लड़कियों के लिए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स की भी शुरुआत की गई है ! इसमें लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी , एक्स-रे टेक्नोलॉजी , ऑपरेशन थिएटर , फिजियो थेरेपी , एलोपैथिक में प्रैक्टिस के लिए कोर्स भी करवाया जाता है ! यह सभी कोर्स नेचरोवेदा इंस्टिट्यूट के द्वारा करवाए जाते हैं ! यह कैंप हर रविवार को सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक लगता है !
Previous Articleਡਾਃ ਦੇਵਿੰਦਰ ਤਿਵਾੜੀ ਖੇਤੀਬਾੜੀ ਤੇ ਪੇਂਡੂ ਵਿਕਾਸ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਓ ਐੱਸ ਡੀ ਬਣੇ