Friday, May 9

इस्कॉन जगन्नाथ मंदिर द्वारा चलाई गई लंगर सेवा की घंटाघर से की गई शुरुआत,मुख्य सेवादार बिट्टू गुंबर ने इस कदम की सरहाना

लुधियाना (संजय मिंका)-लुधियाना के घंटाघर चौक स्थित  इस्कॉन जगन्नाथ मंदिर द्वारा फ्री लंगर सेवा गाड़ी की शुरुआत की गई। इस दौरान मुख्य सेवादार बिट्टू गुंबर ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ जी के आशीर्वाद के चलते इस्कॉन मंदिर के प्रधान अमित गर्ग और संजीव सूद बांका द्वारा लुधियाना लंगर सेवा की शुरुआत की गई है गुंबर ने कहा कि कोरोना काल में इस सेवा की शुरुआत की गई थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते बंद होने के बाद अब फिर से शुरुआत की गई है। गुंबर ने कहा कि ऐसे ही शहर में अब अलग-अलग चोको पर यह गाड़ियां रोजाना ऐसे ही लंगर सब को बंटेगी और ऐसी 10 से 12 के करीब गाड़ियां लंगर सेवा के लिए चलाई गई हैं ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे सके।भगवान का प्रिया प्रशाद सबको मिले। इसी तरह उन्होंने आज कल के नौजवान बच्चो को अपील करते हुए कहा कि वह भी ऐसी समाज सेवा में जुड़ कर समाज की सेवा करो और अपना ओर अपने माता पिता का नाम बनाओ और अपने सनातन धर्म का पंचम लेराओ।इस मौके पर मुकेश आहूजा,अमन चौधरी,अबेधिया कवच दास,शूतानु कुमार दास सेवा में उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com