- लुधियाना में संत समाज के सानिध्य में जल्द होगी महा पंचायत
लुधिअना (ऋषव) – मां काली देवी पर महुआ मोइत्रा द्वारा दिए वादित बयान को लेकर हिंदू समाज में रोष की भावना है।जिसको लेकर आज माता रानी चौक पर हिंदू समाज के प्रतिनिधियों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया।इस मौके शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रधान सुनील मेहरा ने कहा कि हिंदू धर्म के अराध्य देवी देवताओं को फिल्मों या अन्य माध्यमो के जरिए लगातार अपमानित किया जा रहा है। टी.आर. पी की होड़ में हिंदू देवी देवताओं के अपमान को हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। वही दूसरी ओर हिंदुओं की भावनाओ से खिलवाड़ कर देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है । ।मेहरा ने कहा कि कहां कि हिंदू समाज के प्रतिनिधियों की ओर से गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिख कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। जो हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।मेहरा ने कहा कि आज पूरा हिंदू समाज संगठित होकर सड़को पर उतर आया है।ताकि आपने देवी देवताओं के हो रहे अपमान को रोका जा सके और कुंभकर्णी नीद सोई हुई सरकारों को जगाया जा सके।पवन लहर ने कहा कि जल्द ही लुधियाना में संत समाज के सानिध्य में एक महा सम्मेलन किया जा रहा है।जिसमे प्रदेश भर से धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि इनको मुंह तोड़ जवाब देने के लिए एकत्रित होकर आगे की रणनीति तय करेंगे ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी प्रतिक्रिया ना दें।जिससे किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे।रोष प्रदर्शन मे हिंदु परिषद पंजाब,नौजवान हिंदू सभा श्री मंदिर कमेटी पंजाब,भगवान राम उत्सव कमेटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस अवसर पर राजेश सबलोक,प्रिंस,विक्रम आनंद,विजय चोपड़ा,पवन तिवारी,काका धीर,हरी दर्शन,प्रमोद,सुरिंदर आदि मौजूद रहे ।