धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ भगवती का गुणगान
लुधियाना ( रिशव) श्री दुर्गा माता मंदिर जगरांव पुल में विशाल चौंकी का आयोजन किया गया जिसमें धार्मिक गायक कुमार संजीव ने माँ भगवती का गुणगान किया पूज्य मां सुषमा शर्मा ने भगतो को आशीर्वाद दिया अश्वनी जैन मां को चुनरी अर्पण की आकाश मल्होत्रा परिवार ने सब भगतो का स्वागत किया रोकी चंदेल कुमर रजन विनय धीर केके सूरी अशोक गुलाटी अजय सचदेवा मीत मल्होत्रा वरुण सुदाना रजनीश सिंगला नितिन गोयल अजय सचदेवा प्रेम बत्रा डॉक्टर राकेश सूद सुनील कुमार अशोक डावर मनीष कक्कड़ नरेश धवन भानु धवन आनंद वोहरा हितेश जग्गी मास्टर भाविक ने मस्तक झुकाया समाज सेविका इंदु खुराना को सम्मानित किया मंदिर कमेटी की ओर से धार्मिक गायक कुमार संजीव के भजन,,,, मां की धुन में रहता हु ,,,, भेटा तेरिया में जागे विच गावा,,,, मेहर करो मां,,,, बरसाने में जायेगे और राधे राधे गायेगे पर संगत ने झूम कर हाजरी भरी