- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने किया धार्मिक भजन गायक कुमार संजीव को सम्मानित
लुधियाना (संजय मिंका, विशाल) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने धार्मिक भजन गायक कुमार संजीव को गीतों के माध्यम महाराणा प्रताप जी की जीवनी घर-घर तक पंहुचाने पर विशेष सम्मान से सम्मानित किया। स्थानीय ढोलेवाल चौंक स्थित महाराणा प्रताप पार्क एवम लायब्रेरी में आयोजत समारोह के दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पंजाब अध्यक्ष डिंपल राणा और महाराणा प्रताप राजपूत सभा के अध्यक्ष राकेश मिन्हास ने कुमार संजीव को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। डिंपल राणा ने महाराणा प्रताप जी की जीवनी से अवगत करवाते हुए कहा कि कुमार संजीव ने अपनी मधुर आवाज में उनकी जीवनी को संगीत के स्वरों में पिरो कर विश्व भर में पंहुचाने की प्रंशसा करते हुए कहा कि इस महान कार्य के लिए राजपूत समाज हमेशा कुमार संजीव का आभारी रहेगा। महाराणा प्रताप की जीवनी की जानकारी युवा पीढ़ी तक न पंहुचने के लिए उन्होने कुछ एक इतिहासकारों की तरफ से लिखे इतिहास में उनकी अनदेखी को जिम्मेंदार ठहराया। राकेश मिन्हास ने कहा अब राजपूत समाज खुद अपने शुरवीर योद्धा के जीवन पर आधारित शूरवीरता की जानकारी पंहुचाएगा। कुमार संजीव ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और महाराणा प्रताप राजपूत सभा की तरफ से मिले प्यार व सत्कार को अपने जीवन की अनमोल पूंजी बताया। इस अवसर पर डिंपल राणा, राकेश मिन्हास,रणजीत सिंह राणा, अमरेन्द्रा गोविंद राव, गौतम पुंडीर, सोनी राणा, आशू राणा, अशोक जसरोटिया, राकेश राणा, रविन्द्र पठानिया, डी.एस राणा, व संजीव राणा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।