लुधियाना (संजय मिंका) श्री मंगला गौरी अमरनाथ समिति ( रजि ) की ओर से 43 वे वार्षिक भंडारे हेतू हरगोविंद नगर स्थित कार्यालय श्री शिव शक्ति मंदिर में प्रधान अशोक कक्कड़ की अध्यक्षता में हवन यज्ञ करवाया गया ! इस हवन यज्ञ का शुभारंभ पंडित सोमनाथ जी द्वारा विधिपूर्वक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया ! इस मौके पंडित सोमनाथ जी ने बताया कि हवन यज्ञ करने से देवता प्रसन्न होते हैं ! इस अवसर पर पंडित चेतन , पंडित प्रवीण , पंडित अरुण भी उपस्थित थे ! इस हवन यज्ञ में सभी सदस्यों द्वारा आहुतियां डाल कर भंडारे को सफल बनाने के लिए अरदास की ! इस अवसर पर अशोक कक्कड़ , बिट्टू कक्कड़ , अशोक बजाज , रवि कक्कड़ , राजू लूथरा , हैप्पी लूथरा , दीपक शर्मा , लक्की जैन , हरीश कपूर , विकास कपूर , अश्विनी पुरी , मोनू सूद , नरेंद्र बहल , शंटी बेदी , छोटे लाल चौरसिया , प्रवीण साबी , घनश्याम शर्मा , विजय टंडन , दीपक अरोड़ा , नवीन मल्होत्रा , भारत अस्थाना , चंदन गुप्ता , नगेश शर्मा , सोमनाथ चोपड़ा , दीपक कुमार , विकास शर्मा , अंकुर शर्मा , संजीव उप्पल , शुभम उप्पल , शिवम कक्कड़ , शुभम कक्कड़ , अमित कक्कड़ , धीरज कक्कड़ , बलराज कुमार , नितिन धवन , राजन कपूर , विपन सूद , दत्ता जी , चंचल रानी , अनीता कक्कड़ , शैरी कक्कड़ , पूजा कक्कड़ , प्रीति कक्कड़ , शबनम उप्पल आदि उपस्थित थे !लुधियाना 20 जून ( ) श्री मंगला गौरी अमरनाथ समिति ( रजि ) की ओर से 43 वे वार्षिक भंडारे हेतू हरगोविंद नगर स्थित कार्यालय श्री शिव शक्ति मंदिर में प्रधान अशोक कक्कड़ की अध्यक्षता में हवन यज्ञ करवाया गया ! इस हवन यज्ञ का शुभारंभ पंडित सोमनाथ जी द्वारा विधिपूर्वक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया ! इस मौके पंडित सोमनाथ जी ने बताया कि हवन यज्ञ करने से देवता प्रसन्न होते हैं ! इस अवसर पर पंडित चेतन , पंडित प्रवीण , पंडित अरुण भी उपस्थित थे ! इस हवन यज्ञ में सभी सदस्यों द्वारा आहुतियां डाल कर भंडारे को सफल बनाने के लिए अरदास की ! इस अवसर पर अशोक कक्कड़ , बिट्टू कक्कड़ , अशोक बजाज , रवि कक्कड़ , राजू लूथरा , हैप्पी लूथरा , दीपक शर्मा , लक्की जैन , हरीश कपूर , विकास कपूर , अश्विनी पुरी , मोनू सूद , नरेंद्र बहल , शंटी बेदी , छोटे लाल चौरसिया , प्रवीण साबी , घनश्याम शर्मा , विजय टंडन , दीपक अरोड़ा , नवीन मल्होत्रा , भारत अस्थाना , चंदन गुप्ता , नगेश शर्मा , सोमनाथ चोपड़ा , दीपक कुमार , विकास शर्मा , अंकुर शर्मा , संजीव उप्पल , शुभम उप्पल , शिवम कक्कड़ , शुभम कक्कड़ , अमित कक्कड़ , धीरज कक्कड़ , बलराज कुमार , नितिन धवन , राजन कपूर , विपन सूद , दत्ता जी , चंचल रानी , अनीता कक्कड़ , शैरी कक्कड़ , पूजा कक्कड़ , प्रीति कक्कड़ , शबनम उप्पल आदि उपस्थित थे !
Related Posts
-
ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰ ਸੰਜੀਵ ਅਰੋੜਾ ਨੇ ਮੰਤਰੀ ਹਰਜੋਤ ਬੈਂਸ ਨੂੰ ਐਸਸੀਡੀ ਸਰਕਾਰੀ ਕਾਲਜ, ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਨਿਯੁਕਤ ਕਰਨ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ
-
ਨਗਰ ਸੁਧਾਰ ਟਰੱਸਟ ਵੱਲੋਂ ਅਲਾਟ ਕੀਤੀ ਗਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੀ ਦੁਰਵਰਤੋਂ ਕਰਨ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਨਿਊ ਹਾਇਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਦੀ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਵਿਰੁੱਧ ਐਫਆਈਆਰ ਦਰਜ
-
ਵਿਧਾਇਕ ਬੱਗਾ ਅਤੇ ਵਿਧਾਇਕ ਪਰਾਸ਼ਰ ਵੱਲੋਂ 12.50 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੀ ਲਾਗਤ ਨਾਲ ਲਗਾਏ ਜਾਣ ਵਾਲੇ ਟਿਊਬਵੈੱਲ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਦਾ ਕੀਤਾ ਉਦਘਾਟਨ