
लुधियाना (ऋषव) गीतांजलि लेडीज क्लब की ओर से गीतांजलि क्लब में योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ जे बिंद्रा , आदर्श कुंदरा , गुरमीत वालिया , शारदा शर्मा , प्रधान अंजू शर्मा , सुरजीत नागपाल , अर्चना गुप्ता , अनीता गुप्ता रजनी बांगिया आदि उपस्थित थे !