Friday, May 9

मिशन स्माइल एनजीओ की ओर से फादर्स डे और् योगा डे मॉडल टाउन विवेकानन्द आश्रम में मनाया

लुधियाना (संजय मिंका, विशाल) मिशन स्माइल एनजीओ जैसे कि हमेशा खुशिया बांटता है ,इस बार् उन्होने यह खुशियां बज़ुर्गों के साथ फादर्स डे और् योगा डे मॉडल टाउन विवेकानन्द आश्रम में मनाया।वहाँ देवज़ फिटनेस वालों ने बजुर्गों को योगा करवाया और उनको कुछ सेहत के लिए टिप्स भी दिए। बजुर्गों को खुशियाँ देने के लिए मिशन स्माइल ने उनके लिए जादूगर का शो भी रखा। मिशन स्माइल की प्रेजिडेंट सोनियां छाबड़ा और वाईस प्रेजिडेंट मंजू सेठी का कहना है कि अपने पापा के साथ तो फादर्स डे मनाते ही हैँ पर आज उन्होंने वृद्ध आश्रम के फादर्स के साथ मनाया ताकि वो लोग जो अपने बच्चों से दूर हैँ उनके चेहरे पर खुशी लाई आएं और उनको अच्छी सेहत के बारे में भी योग द्वारा समझाया जाए। उन्के लिए मेंबर्स की तरफ से खाने पीने का भी इंतजाम किया गया और उनकी ज़रूरत का सामान भी दिया गया। इस दौरान केक भी काटा गया। इस मौके शीतल घई,परमजीत,सोनिया ,जसप्रीत ,प्रभजोत ,हरप्रीत,एकता और रविंदर  ने पहुंच कर मिल कर खुशियां बाँटी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com