Sunday, May 11

सरकार ने बजट में अगर व्यापारियों से किए वादे पूरे ना किए, तो 27 जून के बाद व्यापारी बजाएंगे संघर्ष का बिगुल: सुनील मेहरा

लुधियाना (संजय मिंका) पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से एक विशेष मीटिंग चेयरमैन पवन लहर राज्य महासचिव सुनील मेहरा,जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा ओ पी भारद्वाज ,सचिव पियूष अग्रवाल ,सलाहकार अशोक जुनेजा की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट सिविल लाइन में आयोजित की गई। मीटिंग में महानगर की विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर पंजाब में प्रतिदिन हो रही लूटपाट हत्याओं की घटना पर चिंता व्यक्त की गई।इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति दयनीय है जिसको लेकर मंडल की ओर से राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को एक ज्ञापन के जरिए राज्य में बिगड़ रही कानून व्यवस्था, व व्यापारियों को आ रही दिक्कतों से अवगत कराया गया। मीटिंग में मंडल की ओर से 27जून को भगवंत मान सरकार द्वारा पेश किए जा रहे बजट पर एक प्रस्ताव पास कर मांग की गई कि सता में आने से पहले सरकार ने व्यापारियों से जो वायदे किए थे बजट में उसे पूरा करे।जिसमे प्रोफेशनल टैक्स को खत्म,बिजली 5रूपये प्रति यूनिट देने,ट्रेड बोर्ड बनाने, पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने आदि वायदे शामिल हैं।मेहरा ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों से बजट को लेकर सुझाव देने के लिए एक पोर्टल व ईमेल बनाया था।जिसमे हजारों व्यापारियों ने आपने सुझाव भेजे।वो सिर्फ एक पोटली बन कर रह गया है।उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने बजट में अपने वादे पूरे नहीं किए तो 27 जून के बाद संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी भगवंत मान सरकार की होगी।चेयरमैन पवन लहर ने कहा कि
पंजाब की भगवंत मान सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है पंजाब के हालात आतंकवाद के दौर से भी ज्यादा खराब है प्रतिदिन लूटपाट हत्याएं आदि हो रही हैं जिससे पंजाब में अब व्यापारी आने से भी घबराने लगा है पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बड़ी दयनीय है। पंजाब में चुनाव से पहले बदलाव को लेकर केजरीवाल द्वारा दी हुई गरंटियो से ही व्यापारियों व आम जनता में एक आस की किरण जगी थी। उसी आस की किरण को लेकर पंजाब की जनता ने आप के 92विधायक जिताकर पंजाब की सत्ता केजरीवाल को सौप दी।परंतु दो महीने बीतने पर पंजाब में बदलाव की जगह गैंग स्टार ने ले ली है।जिसका खामियाजा पंजाब की जनता प्रतिदिन भुगत रही है।राज्य में प्रतिदिन हो रही हत्या की घटनाओं से देश विदेश से आने वाला व्यापारी अब पंजाब में आने से घबराने लगा है।जिससे यहां के व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है अगर राज्य का मौजूदा माहौल ऐसे ही रहा तो आने वाले दिनों में व्यापारी सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।पियूष अग्रवाल ने कहा कि पंजाब का नौजवान पंजाब में रोजगार न मिलने के कारण कनाडाअमेरिकाऑस्ट्रेलिया में जा रहा है भगवंत मान सरकार ने इन नौजवानों को रोकने के लिए पंजाब के युवाओं से रोजगार देने का वादा किया था परंतु अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है जिससे साबित होता है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार झूठ का पुलिंदा साबित हुई है।पवन शर्मा, ओ पी भारद्वाज ने कहा कि लुधियाना में 20हजार से ज्यादा हौजरी यूनिट है ।परंतु पिछले 20 वर्षों से कोई भी एग्जिबिशन सेंटर पंजाब में नहीं बना है।यहां पर हौजरी चालक आपने माल को डिस्प्ले कर सके। अशोक जुनेजा ने कहा कि पंजाब में बिजली की बड़ी किल्लत आ रही है।भगवंत मान सरकार ने सता में आने से पहले व्यापारियों को 24घंटे बिजली उपलब्ध करवाने का वायदा किया था संत सत्ता में आते ही वह अपना वायदा भूल गई।उन्होंने सभी व्यापारी भाईयो को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अगर सरकार ने व्यापारियों को मांगो को जल्द पूरा नहीं किया तो व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।जिसकी जिम्मेदारी भगवंत मान सरकार पर होगी।इस मौके पर अश्वनी महाजन,पवन मल्होत्रा,जसवंत सिंह बिरदी,रवि धवन,एडवोकेट मुनीश आहूजा,राकेश धवन,कमल गुप्ता,संजीव कुंद्रा,प्रवीन शर्मा,जतिंदर नंदा,गोपाल भंडारी,राधे श्याम शर्मा,अमित गुप्ता, वेद भंडारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com