Sunday, May 11

ट्रैफिक पुलिस की धक्के शाही बर्दाश्त से बाहर:हरकेश मित्तल

लुधियाना (संजय मिंका)-ट्रैफिक पुलिस द्वारा महानगरवासियो को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।वही दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस की धक्केशाही से लोग खफा हैं। ट्रैफिक को कंट्रोल करने की बजाय उनका ध्यान सिर्फ लोगो की गाड़ियां,एक्टिवा,मोटर साईकिल आदि उठाने में ही है।लोगो की नई एक्टिवा,मोटर साईकिल आदि वाहनो को ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे उठा कर पटका जाता है जैसे वो लावारिस हो। लोगों की गाड़ियां उठाकर वे ये साबित करना चाहते हैं वह ट्रैफिक कंट्रोल करने में काफी सरगर्म है। एक तो लोग महंगाई से वैसे ही दुखी है ऊपर से ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो की गाड़िया उठा कर भारी जुर्माना राशि वसूली जा रही है।जिससे लोगो में काफी रोष पाया जा रहा है ।उक्त शब्द जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरकेश मित्तल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहे।उन्होंने आगे कहा कि मार्किट में वैसे ही मंदे की लहर चल रही है। अगर कोई ग्राहक मार्किट में खरीददारी करने आ जाए तो ट्रैफिक पुलिस की ज्यादती का शिकार होने से वो बच नहीं पाता।इससे साफ जाहिर है कि मान सरकार की मंशा ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ावा देने की है। अगर मान सरकार सचमुच व्यापारियों की हितैषी है तो उसे ट्रैफिक पुलिस वालो को बाजार में खरीददारी करने आने वाले सभी कस्टमर से सहयोग करने के निर्देश देने चाहिए।न कि उनके साथ धक्के शाही करने के।अगर ट्रैफिक पुलिस ऐसे ही जनता से व्यवहार करेगी तो फिर पुलिस अधिकारी कैसे जनता से सहयोग प्राप्त करने की आशा रखेगे।ये एक सोचने का विषय है।लेकिन ट्रैफिक पुलिस की धक्केशाही अब बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com