लुधियाना ( रिशव) लंदन किड्स यूके कॉन्सेप्ट इंटरनेशनल प्रीस्कूल चेन ने फादर्स डे मनाया। इस समारोह में सभी छात्रों के पिता ने खेल, नृत्य और मॉडलिंग में भाग लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया स्कूल मेनेजमेंट ने सभी बच्चों के पिताजी का धन्यवाद किया उन्होंने अपना महत्वपूर्ण समय हमारे स्कूल को दिया और इस दिन को यादगार बना दिया। हमारे स्टाफ श्री शुभम मसीह, सुश्री आरती वर्मा और सुश्री सिमरन अरोड़ा को विशेष धन्यवाद। निदेशक श्री विनीत गुप्ता, प्रबंधक श्रीमती गायत्री गुप्ता की ओर से सभी सादर आमंत्रित सदस्यों का धन्यवाद किया
Previous Articleਲੁਧਿਆਣਾ ‘ਚ ਪਲਸ ਪੋਲੀਓ ਮੁਹਿੰਮ ਦਾ ਅਗਾਜ਼