Friday, May 9

20 वां वार्षिक जोड़ मेला और भंडारा बड़ी श्रद्धा के साथ हुआ संपन्न !

लुधियाना (संजय मिंका) गली नंबर 7 न्यू सुभाष नगर स्थित हर्ष विद्या मंदिर स्कूल के पास बस्ती जोधेवाल गद्दी नशीन बाबा महेश मणि जी सरकार और गद्दी नशीन बाबा सुनीता जी के मार्गदर्शन में 20 वां वार्षिक जोड़ मेला और भंडारा का आयोजन बड़ी श्रद्धा के साथ किया गया ! जिसमें फक्कर फकीर , संत महापुरुषों ने पहुंच कर सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया ! इस मेले में दुनिया भर से आई हुई संगतों ने सरकारों से आशीर्वाद प्राप्त किया ! इस मेले में फिल्लौर से अलीशा मैया जी , बाबा विजय संगम , पिंड सरहाली से बाबा बिंदर , टिल्ला शेख फरीद बाबा सोहन शाह की समाध के मुख्य सेवादार बाबा नरिंदर पाल शर्मा समेत कई फक्कर फकीर भी मेले में उपस्थित हुए ! इस मेले में लक्की बादशाह , जन्नत मान कवाल अनवर अली ने पीर बाबा जी के भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस मौके मंच का संचालन सुखविंदर गोरा ने किया ! इस अवसर पर मेले के प्रधान विजय मदान ने सभी आए हुए मुख्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ! इस मौके आम आदमी पार्टी हलका पूर्वी के उप प्रधान रविंदर सिंह राजू ने कहा कि यह मेला हर साल बड़े उत्साह के साथ करवाया जाता है ! इस मेले में प्रबंधक कमेटी और मोहल्ला निवासियों द्वारा बहुत सहयोग दिया जाता है ! इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हरभजन सिंह पम्मा , नरिंदर सिंह लाली , गुरप्रीत सिंह , बिट्टू गरेवाल ,आसा सिंह तलवंडी , सोनू मेहता , कुलदीप सिंह धुन्ना , विजय कुमार , पार्षद डॉ. नरेश उप्पल , महिला कांग्रेस पंजाब से महासचिव रम्मी मूम , चरणजीत शर्मा , आम आदमी पार्टी हल्का पूर्वी से महिला बिंग की प्रधान प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर इंदु मेला प्रबंधक कमेटी के सदस्य चेयरमैन ओम प्रकाश आहूजा , प्रधान विजय मदान , सीनियर उप प्रधान पंकज कुमार , उप प्रधान प्रिंस सूद , सैक्ट्री प्रिंस कुमार , बलविंदर सिंह जोगा बाबा , कोषाध्यक्ष सुरिंदर सिंह , सीनियर पत्रकार जरनैल सिंह भट्टी , हरमेल सिंह , सेवादार प्रिंस मदान , सनी सिंह , बाबा राजिंदर घई , सीनियर पत्रकार संजय सूद , उप प्रधान जसवीर जस्सी , ह्यूमन हेल्थ सेवा सोसायटी के प्रधान एस पी यादव , समाज सेवक सोनू अरोड़ा , शादीलाल पुरी , गौरव पुरी , जतिंदर कुमार बंटू , ठेकेदार महेंद्र सिंह , ठेकेदार सुरजीत सिंह और बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित हुए !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com