लुधियाना (संजय मिंका) 20 वें वार्षिक जोड़ मेले का शुभारंभ पीर बाबा महेश मणि शाह जी सरकार और बाबा सुनीता जी ने झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ किया ! इस मेले के प्रधान विजय मदन , राजिंदर सिंह राजू , हरमील सिंह , जरनैल सिंह भट्टी , बंटू कुमार , बाबा राजिंदर , जसवीर जस्सी , हर्ष कुमार , बिंदु , सन्नी , ओम प्रकाश आहूजा , प्रिंस सूद , गोपाल और समूह मोहल्ला निवासियों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर और पीर बाबा जी का गुणगान करते हुए उन्होंने विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर ध्वजारोहण किया ! इस अवसर पर मेले के प्रधान रविन्द्र सिंह राजू ने कहा कि यह बहुत बड़ा मेला करवाया जा रहा है ! इस मेले में लक्की बादशाह , जन्नत मान , अनवर अली कवाल बाबा जी के भजनों का गुणगान करेंगे ! इस अवसर पर जरनैल सिंह भट्टी ने यहां क्षेत्र के निवासियों का धन्यवाद किया !वहीं प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद किया ! जिन्होंने इस मेले की कवरेज को अन्य देश विदेशों को पहुँचाया और इस मेले में आये हुये सभी कलाकारों द्वारा गाये गये बाबा जी के भजनों को घर-घर तक पहुंचायेगें !
Related Posts
-
श्री खाटू श्याम सालासर मंदिर में बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
-
लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में 38 दिवसीय महा संकीर्तन उत्सव की शुरुआत आज से, प्रसिद्ध संत श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज आज से बहाएंगे भक्ति रस की गंगा
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता रानी की चौकी का आयोजन किया गया