Saturday, May 10

न्यू पंजाब क्लब रजि सरदार नगर की ओर से मां चिंतपूर्णी के दरबार में करवाया गया 25वां विशाल भगवती जागरण

लुधियाना (रिशव ) न्यू पंजाब कल्ब ( रजि ) मोहल्ला सरदार नगर की ओर से मां चिंतपूर्णी के दरबार में 25 वां विशाल भगवती जागरण का आयोजन होटल ललित पैलेस में किया गया ! इसमें मां भगवती के भेटों का गुणगान वरुण मदान एंड पार्टी जालंधर वालों ने किया ! इस जागरण का शुभारंभ न्यू पंजाब क्लब के सभी सदस्यों द्वारा पूजा के साथ किया गया ! इस जागरण में ज्योति प्रचंड की रस्म जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान अश्वनी शर्मा द्वारा की गई ! इस अवसर पर राज कुमार मल्होत्रा , राजीव शर्मा , परषोतम लाल ककड़ , सोहन लाल मल्होत्रा , सुनील विनायक , हरीश डंग ,नरेश कोछड़ , राकेश गुलाटी , राकेश मल्होत्रा , योगेश वर्मा , रमन मल्होत्रा , नरिंदर शर्मा , पंकज अरोड़ा आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com