लुधियाना (संजय मिंका)- 20 वां वार्षिक जोड़ मेला व भंडारा 16 जून को दोपहर 1 बजे बाबा शाह मोहम्मद शाह पीर के स्थान बस्ती जोधेवाल स्थित न्यू सुभाष नगर हर्ष विद्या मंदिर स्कूल के पास आयोजित किया जा रहा है ! जय मेला गद्दी नशीन बाबा महेश मणि शाह जी सरकार और गद्दी नशीन बाबा सुनीता जी के अध्यक्षता में करवाया जा रहा है ! इस मेले में दुनिया भर से बड़ी संख्या में फकीर दरबार में आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेंगे । इस जोड़ मेले में मशहूर गायक लक्की बादशाह , जन्नत मान और कवल अनवर अली एंड पार्टी पीर बाबा का गुणगान करेंगे ! इस मौके मेले के अध्यक्ष अध्यक्ष रविंदर सिंह राजू ने कहा कि प्रसिद्ध एंकर सुखविंदर गोरा और वरिष्ठ पत्रकार हरभजन सिंह पम्मा मेले में पहुंचकर पवित्र फकीरा का स्वागत करेंगे ! 16 जून को सुबह ध्वजारोहण किया जाएगा । दोपहर 1 बजे भंडारा होगा और इसी दिन शाम सात बजे से मेला शुरू होकर देर रात तक कलाकारों की जय-जयकार के साथ चलेगा ! उन्होंने यह भी कहा कि इस मेले में धार्मिक , राजनीतिक और सामाजिक नेताओं को भी मेले में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिए जा चुके हैं ! वहीं बाबा राजिंदर घई ने कहा कि इस मेले के लिए शहर के सभी गणमान्य को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं ! इस मेले में आने के लिए सभी फकीरों को आमंत्रित किया जा रहा है । सभी भक्तों द्वारा इस मेले की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं ! हर भक्तों को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने के लिये कहा गया है ! इस अवसर पर बाबा विजय संगम जी , बाबा बिंदर पिंड सरहली वाले , साईं पाले शाह , बाबा हरभजन लाल सबरी , बाबा सैनी कोटले वाले सेवादार , बीबी सुरिंदर कौर जी दरबार जियार्गी सरकार सुखदेव नगर , वरिष्ठ पत्रकार हरभजन सिंह पम्मा , खिलू बाई डॉलर सरकार , मस्त कलंदर बीबी सुखविंदर कौर बाइंडर , बीबी जसविंदर कौर जालंधर , गोल्डी देवा जी जालंधर , बाबा दविंदर बिट्टू शिमला पुरी लुधियाना , बाबा बलकार साबरी नथोवाल , गुलाम बाबा सोनू , बाबा सोनू जी किताब बाजार , बाबा सुरिंदर पाल दरबार गद्दी नशीन , अलीशा के अलावा मैया फिल्लौर वाले , दरबार सेवादार विजय मदन अध्यक्ष , जसबीर जस्सी उपाध्यक्ष , हर्ष कुमार , जरनैल सिंह भट्टी अध्यक्ष , बिंदु रानी , हरमील सिंह , सनी कुमार , ओम प्रकाश आहूजा उपाध्यक्ष , पम्मा , प्रिंस सूद , बाबा शिंदरपाल , गोपाल प्रिंस और अन्य उपस्थित हुए !
Previous Articleਨਿਫਟ ਲੁਧਿਆਣਾ ਵੱਲੋਂ ‘ਅਨੁਕਾਮਾ 22’ ਦਾ ਆਯੋਜਨ 17 ਜੂਨ ਨੂੰ