Friday, May 9

एक्यूपंचर चिकित्सा प्रणाली से स्वस्थ होने उपरांत हॉस्पिटल को दी भेँट स्वरूप आधुनिक एक्यूपंक्चर स्टीमुलेटर मशीन !

लुधियाना (संजय मिंका) डॉ. कोटनीस एक्यूपंक्चर अस्पताल, सलेम टाबरी में अधरंग की बीमारी से ठीक हुए सरदार मनजीत सिंह खुराना ने डॉ. कोटनीस एक्यूपंक्चर अस्पताल का आभार व्यक्त करते हुए हॉस्पिटल को एक आधुनिक एक्यूपंक्चर स्टीमुलेटर मशीन भेंट स्वरूप प्रदान की ! सरदार मंजीत सिंह 2017 में यहाँ एक्यूपंक्चर प्रणाली द्वारा इलाज के दौरान अधरंग की बीमारी से ठीक हुए थे । ठीक होने के बाद वह कैनेडा चले गए। वहां पर उन्होंने एक्यूपंक्चर प्रणाली द्वारा अपने ठीक होने की बात अपने आस-पड़ोस के लोगों तथा अपने सुपुत्र सुप्रीत सिंह खुराना से सांझा की । जो कि इससे बेहद प्रभावित भी दिखे। मनजीत सिंह व उनके सुपुत्र सरदार सुप्रीत सिंह खुराना ने एक एक्युपंचर स्टीमुलेटर किट मशीन भेंट स्वरूप अस्पताल को प्रदान की। ताकि इस बेहद प्रभावी, बिना नुकसान व सस्ती इलाज विधि का लाभ हर जरूरतमन्द को मिल सके। हॉस्पिटल के एमएस डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एक्यूपंक्चर प्रणाली द्वारा इस प्रकार की कई लाइलाज बीमारियों का सफल इलाज संभव है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com