- राज्य के व्यापार और उद्योग की समस्याओं व ज्वलंत मुद्दों से केंद्र सरकार को कराया जाएगा अवगत : बनवारी लाल पुरोहित
लुधियाना (संजय मिंका) पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और उन्हें राज्य के व्यापार और उद्योग की समस्याओं और ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराया। इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा,जिला चेयरमैन पवन लहर,सचिव सुरिंदर अग्रवाल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी दिया। इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने बताया कि राज्य की कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और घटते व्यापार और उद्योग के कारण व्यापारियों में डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि हाल की परिस्थितियों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि राज्य की कानून व्यवस्था नियंत्रण से बाहर है।पंजाब देश के सभी राज्यों में संपन्न प्रांत के रूप में जाना जाता था और लुधियाना को पंजाब का मैनचेस्टर माना जाता था। लेकिन, अब राज्य की हालत इतनी खराब है कि राज्य से कई उद्योग और व्यापारी पलायन कर चुके हैं. पंजाब के 60,000 उद्योग दूसरे राज्यों में पलायन कर गए हैं।जिला चेयरमैन पवन लहर ने बताया कि आए दिन कारोबारियों के साथ लूट की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से राज्य के व्यापारियों और उद्योगपतियों में भय की भावना पैदा हुई है.उन्होंने यह भी बताया कि शुभदीप सिंह सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) की नृशंस सुनियोजित हत्या और मोहाली में पंजाब के आईबी मुख्यालय पर हमले ने सभी को इस डर में डाल दिया है कि अगर राज्य में एक वीआईपी लोग सुरक्षित नहीं हैंतो आम आदमी अपने को कैसे सुरक्षित महसूस करे। सचिव सुरिंदर अग्रवाल ने बताया कि राज्य में व्यापार और उद्योग की स्थिति सराहनीय नहीं है क्योंकि उद्योग दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं, अब तक जिन उद्योगों ने पलायन किया है, उनमें एक लाख श्रमिक भी शामिल है। अघोषित और लगातार बिजली कटौती ने उद्योग और व्यापार को पीएसपीसीएल और भगवान की दया पर छोड़ दिया है। बिजली कटौती ने उद्योग को 50 प्रतिशत से कम क्षमता पर काम करने के लिए प्रेरित किया है और कच्चे माल की लागत बढ़ने से बिक्री में कमी आई है क्योंकि इसके परिणामस्वरूप उत्पाद लागत में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के व्यापारी और उद्योगपति बहुत असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहे हैं और उनका कारोबार दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है। उन्होंने राज्यपाल को अवगत कराया कि पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल व्यापार और उद्योग का एक शीर्ष निकाय है जो 1939 से काम कर रहा है।इस मौके राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को लेकर केंद्र सरकार से बातचीत कर इसका हल निकाला जाएगा।