- सेंट्रल मार्किट की सड़क का पिछले कई वर्षों से नहीं हुआ था निर्माण
लुधियाना (संजय मिंका) सेंट्रल मार्किट गिल रोड वार्ड नम्बर 51 में एक मीटिंग का आजोजन किया गया जिस में वार्ड नं 51पार्षद इक़बाल सिंह सोनू जी का सेंट्रल मार्किट की नई सड़क बनवाने के लिए धन्यवाद किया गया व्यापारीयो ने बताया कि ये सड़क पिछले कई वर्षों से नहीं बनी आज पार्षद सोनू डिको के प्रयास से मार्किट की सड़क का निर्माण हुआ व्यापारियों की तरफ से पार्षद सोनू डिको को सम्मानित किया गया सभी व्यापारी सड़क बनने से बहुत खुश नज़र आ रहे है इस मोके पर मुकेश शर्मा , वन्नू बहल, विनय बंसल वरिंदर कुमार सतिंदर पाल सिंह,विशाल पुरी
इन्द्र मरवाहा, सुनील गोयल सुरिंदेर पुरी राजिंदेर गुप्ता दिव्यम सचदेवा, राकेश सिंगला, दीपक गर्ग सहित कई व्यापारी उपस्थित थे