Friday, May 9

संत बाबा हरभजन सिंह निष्काम कीर्तन विद्यालय के बच्चो नेशहीदी पर्व पर कीर्तन कर संगत को किया निहाल

लुधियाना (संजय मिंका)- लुधियाना यूथ फैडरेशन की ओर से संत बाबा हरभजन सिंह निष्काम कीर्तन विद्यालय में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व को समर्पित समागम का आयोजन किया गया। समागम में लाइफ लाइन फाऊंडेशन के वलंटियर जसवंत सिंह पोर्टमोर, गऊशाला रोड कंबल वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान रोमी वोहरा,प्रसिद्ध समाज सेविका बिंदिया मदान, सोनिया कक्कड़, जोनी महेंद्रू, मां भगवती क्लब के प्रधान अविनाश सिक्का मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए। समागम में विद्यालय के बच्चों ने कीर्तन कर आए हुए गणमान्यों को निहाल किया। इस मौके फैडरेशन के प्रधान राजू वोहरा ने आई हुई संगत को संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस दौरान जसवंत सिंह पोर्टमोर ने कहा कि ऐसे निष्काम विद्यालय चलाकर बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जो कि बहुत ही प्रशंसनीय है। इसी के साथ उन्होंने बच्चों को संगीत की शिक्षा दे रहे उस्ताद गुरविंदर सिंह आलमपुरी व मनजोत सिंह का भी आभार व्यक्त किया। समागम में लुधियाना यूथ फैडरेशन के कंवरपाल सिंह, दुष्यंत कौड़ा, सोनू बेदी, किरन सैनी, रोशन लाल शर्मा, सोनी कैंथ, स्वर्ण सिंह, परविन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह, गगनदीप सिंह, नरिन्द्र सिंह, सतविन्द्र सिंह, राकेश कुमार, संजीव कुमार, पार्षद गुरमेल सिंह जज्जी, राम मूर्ति मिश्रा, राजेश मिश्रा, सिमर चंडोक आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com