लुधियाना (संजय मिंका )श्री मंगला गौरी अमरनाथ समिति (रजि ) की ओर से 43वे वार्षिक भंडारे हेतू मीटिंग का आयोजन हरगोविंद नगर स्थित कार्यालय श्री शिव शक्ति मंदिर में प्रधान अशोक कक्कड़ की अध्यक्षता मेंआयोजन किया गया इस मीटिंग में सभी सदस्यों को भंडारे हेतु प्रचार सामग्री बांटी गई इस मौके प्रधान अशोक कक्कड़ ने बताया कि 20 जून को मंदिर में हवन यज्ञ किया जाएगा ! इस मौके पंडित चेतन शर्मा ने बताया कि अमरनाथ यात्रा करने से मोक्ष प्राप्त होता है ! इस अवसर पर अरविंद कक्कड़ , अशोक बजाज , अनिल सहगल , घनश्याम शर्मा , प्रवीण कुमार , हैप्पी लूथरा , राजू लूथरा , नितिन कुमार , नगेश शर्मा , राजिंदर बत्रा , दीपक बलराज , पंडित प्रवीण , विजय टंडन आदि उपस्थित थे !
Related Posts
-
श्री खाटू श्याम सालासर मंदिर में बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
-
लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में 38 दिवसीय महा संकीर्तन उत्सव की शुरुआत आज से, प्रसिद्ध संत श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज आज से बहाएंगे भक्ति रस की गंगा
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता रानी की चौकी का आयोजन किया गया