- लव द्रविड़ वतोर मुख्यअतिथि शामिल हुए
लुधियाना (रिशव) लंदन किड्स प्रीस्कूल ने पूल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें लव द्रविड़ यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बतोर मुख्यअतिथि शामिल हुए जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। बच्चों ने तैराकी की और उन्होंने नृत्य भी किया उन्होंने अंग्रेजी और हिंदी कविताओं का पाठ किया। प्रबंधकों ने आए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और विनीत गुप्ता (निदेशक), गायत्री गुप्ता (प्रबंधक) और शिक्षकों आरती वर्मा, प्रियंका रायखी और सिमरन अरोड़ा को विशेष धन्यवाद दिया। उनका योगदान के बिना ये संभव नहीं होता