Saturday, May 10

भगवंत मान सरकार का रंगला पंजाब बना कंगला पंजाब

  • राज्य में प्रतिदिन हो रही हत्याओं को लेकरपंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने गृहमंत्री अमित शाह से राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

लुधियाना संजय मिंका – पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से एक विशेष मीटिंग चेयरमैन पवन लहर जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मक्कड़ की अध्यक्षता में चौड़ी सड़क पर आयोजित की गई जिसमें विशेष रूप से राज्य महासचिव सुनील मेहरा उपस्थित हुए। मीटिंग में पंजाब में हो रही पंजाब में प्रतिदिन हो रही लूटपाट हत्याओं की घटना पर चिंता व्यक्त की गई इस मौके सुनील मेहरा ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है पंजाब के हालात आतंकवाद के दौर से भी ज्यादा खराब है प्रतिदिन लूटपाट हत्याएं आदि हो रही हैं जिससे पंजाब में अब व्यापारी आने से भी घबराने लगा है उन्होंने कहा कि सिद्दू मूसे वाला की हत्या भगवंत मान सरकार के पर एक कलंक है।पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बड़ी दयनीय है। पंजाब में चुनाव से पहले बदलाव को लेकर केजरीवाल द्वारा दी हुई गरंटियो से ही व्यापारियों व आम जनता में एक आस की किरण जगी थी। उसी आस की किरण को लेकर पंजाब की जनता ने आप के 92विधायक जिताकर पंजाब की सत्ता केजरीवाल को सौप दी।परंतु दो महीने बीतने पर पंजाब में बदलाव की जगह गैंग स्टार ने ले ली है।जिसका खामियाजा पंजाब की जनता प्रतिदिन भुगत रही है।राज्य में प्रतिदिन हो रही हत्या की घटनाओं से देश विदेश से आने वाला व्यापारी अब पंजाब में आने से घबराने लगा है।जिससे यहां के व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है क्योंकि पंजाब होजरी, साइकिल पार्ट्स, कृषि उद्योग आदि का गढ़ माना जाता है। वही पंजाब में 1करोड़ के लगभग लोग इनमे काम करते है। अगर राज्य का मौजूदा माहौल ऐसे ही रहा तो आने वाले दिनों में व्यापारी सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।क्योंकि पंजाब में अब जंगलराज जैसा माहौल बनता जा रहा है।चेयरमैन पवन लहर प्रधान अरविंदर सिंह मक्कड़ ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने तो रंगला पंजाब बनाने की बात कही थी परंतु पंजाब के मौजूदा हालात देखकर तो अब ये कंगला पंजाब बन गया है उन्होंने कहा पंजाब का नौजवान पंजाब में रोजगार न मिलने के कारण कनाडा अमेरिका ऑस्ट्रेलिया में जा रहा है भगवंत मान सरकार ने इन नौजवानों को रोकने के लिए पंजाब के युवाओं से रोजगार देने का वादा किया था परंतु अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है जिससे साबित होता है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार झूठ का पुलिंदा साबित हुई है अश्विनी महाजन,पवन मल्होत्रा ने कहा की अकाली, भाजपा, कांग्रेस के राज में माहौल कभी भी इतना खराब नहीं हुआ था जितना कि भगवंत मान सरकार के राज्य में हुआ है उन्होंने कहा कि व्यापारी प्रतिदिन ब्लैक डे मना रहे हैं क्योंकि पंजाब में डर के कारण व्यापारी आ नहीं रहे।उन्होंने कहा कि भारत का सबसे सुरक्षित मॉडल उतरप्रदेश मॉडल है।वही सबसे घटिया मॉडल दिल्ली पंजाब मॉडल है। वहीं उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह व राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मांग की कि वर्तमान भगवंत मान सरकार को बर्खास्त कर पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाए लगाया जाए ताकि पंजाब की जनता को राज्य में हो रही लूटपाट हत्याओं की घटनाओं से राहत मिल सके।इस मौके आयुष अग्रवाल,सुरिंदर अग्रवाल,दिलीप ग्रोवर,हरप्रीत सिंह राजू, प्रवीण शर्मा,रोहित लहर आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com