Friday, May 9

ऐसे आयोजनों से युवा वर्ग में धर्म के प्रति बढ़ती है रुचि: हरकेश मित्तल

लुधियाना संजय मिंका – सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर का 18 वा वार्षिक स्थापना समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।समारोह में लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन व जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान हरकेश मित्तल,नीरू मित्तल ने भाग लेकर बाला जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके मंदिर प्रधान अमन जैन व मुख्य सेवक अनुज मदान ने हरकेश मित्तल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।हरकेश मित्तल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा वर्ग में भक्ति का संचार पैदा होता है।और उनमें धर्म के प्रति रुचि बढ़ती है।इस अवसर परसोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन ,संजय गुप्ता,अरविन्द टिल्लू,ज्योति गुप्ता,सतीश डंग,पवन डंग,आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com