- देश को 21वी सदी में ले जाने वाले राजीव गांधी ही थे: राकेश पांडे
लुधियाना (संजय मिंका)-जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी ) के दफ्तर में जिला अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में अपने प्रिय नेता स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के 31वे शहीदी (21-05-1991-21-05-2022) दिवस पर उनके चित्र पर फूलमालाये अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, उनके जीवन बारे बताते हुए श्री अश्वनी शर्मा जी ने कहा की देश के लिये जितनी क़ुर्बानिया इस परिवार ने दी, वह भी एक इतिहास है, नाना जवाहर लाल जी ने आजादी के लिए जेले सही, और मा ने शहादत्त दी और खुद राजीव जी भी शहीद हुए, आज ही के दिन तामिलनाडु के श्रीपेरूमबदुर में सुसाइड बमबिंग द्वारा हुई.पर वह अपने जीवन में युवाओं को 18 साल की उम्र में वोट का अधिकार दिलवा गए, देश को कंप्यूटर युग में ले गए, सच में देश को 21 वी सदी की ले जाने वाले नेता ही वह थे, और जब राजीव जी ने कम्प्यूटर युग का प्रारम्भ किया तब जिस पार्टी के नेता यह पूछ रहे थे, की 70 वर्षो में किया क्या है, उनके नेता कम्प्यूटर का विरोध करने हेतु सदन पर बैल गाड़ी में आए थे, और कहते थे की इस से बेरोजगारी बढ़ेगी, आज अगर वाजपाइ जी जिन्दा होते तो उन्हें दिखातें की बेरोजगारी उनकी पार्टी के नेताओं ने बैइंतहा बड़ा दी है, राजीव जी को भारत में सुचना और क्रांति का जनक भी कहा जाता है और टेलीकॉमनिकेशन क्रांति का श्रय भी उन्हें ही जाता है, स्थानीय स्वराज्य संस्थाओ में महिलाओ को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम भी उन्होंने किया, आओ आज उनकी शहादत के दिन इस परिवार की निस्वार्थ भाव सेवा से शिक्षा लेते हुए, हम भी पार्टी और देश के लिए निष्काम सेवा का प्रण ले. आज मुख्य रूप से राकेश पांडे जी पूर्व विधायक,विपन अरोड़ा, गुरमुख सिंह मिठू ब्लॉक अध्यक्ष , सीताराम शंकर, विनोद भारती, बनू बहल, वी के अरोड़ा, गुरनाम सिंह कलेर, दमन कुमार, यशपाल कपूर, राजिंदर सगड़, रामजी दास, सुरिंदर शर्मा, शिबहुँ चौहान, संजीव मालिक, धार्मिन्द्र शर्मा, मनिंदर सिंह नामधारी, विनोद गोगी, अवतार सिंह पांधा, अंजू बाला, संजीव सौदाई, अमरजीत शर्मा , विनय वर्मा, प्यारे लाल, जतिन्द्र जे के, बलविंदर कुमार, केवल अरोड़ा, प्रताप सिंह, रिपिंदर, दीपा, सचिन, रोहजीत आदि उपस्थित हुए