Saturday, May 10

श्री मंगला गौरी अमरनाथ समिति (रजि) की ओर से लगने वाले 43वें वार्षिक भंडारे के लिए किया गया मीटिंग का आयोजन

लुधियाना (संजय मिंका )श्री मंगला गौरी अमरनाथ समिति (रजि ) की ओर से 43 वे वार्षिक भंडारे हेतू मीटिंग का आयोजन हरगोविंद नगर स्थित कार्यालय श्री शिव शक्ति मंदिर में प्रधान अशोक कक्कड़ की अध्यक्षता मेंआयोजन किया गया ! इस मीटिंग में अमरनाथ यात्रा मार्ग में बालटाल में लंगर लगाने के लिये सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया ! इस मौके प्रधान अशोक कक्कड़ ने बताया कि 20 जून को मंदिर में हवन यज्ञ किया जाएगा ! उसी के पश्चात रात को भंडारे का समान लेकर ट्रक रवाना किया जाएगा ! इस अवसर पर अशोक कक्कड़ , बिट्टू कक्कड़ , अशोक बजाज ,अनिल सहगल नितिन धवन , राजू लूथरा ,हैप्पी लूथरा , दीपक शर्मा , नागेश शर्मा , रजिंदर बत्रा , विजय टंडन ,घनश्याम कुमार , मनीष कुमार , प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com