लुधियाना (रिशव )- लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिसटीब्यूटर्स एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के 25 वर्ष पूरे होने पर एक व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन बरोग हाइट्स में प्रधान हरकेश मित्तल की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके संस्कृति प्रोग्राम भी कराया गया। संस्कृति कार्यक्रम में एंकर हेमंत वालिया ने स्टेज संचालन किया।व्यापारी मिलन समारोह के दौरान 200नए सदस्य एसोसिएशन में शामिल हुए। समारोह में व्यापारियों को आ रही दिक्कतों पर भी विचार विमर्श किया गया। इस मौके प्रधान हरकेश मित्तल ने कहा कि सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि एसोसिएशन की ओर से सभी वर्ग के व्यापारी भाईयो की कोई भी समस्या को पहल के आधार पर हल करेगी।इस मौके केक भी काटा गया।एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से प्रधान हरकेश मित्तल को डायमंड ऑफ़ सोसाइटी के खिताब से नवाजा गया।इस अवसर पर अमित गोयल, रजत जलोटा, राजीव मित्तल, मुकेश भाटिया,आशीष जैन, मनोज तायल,विकास मल्होत्रा, अशीष जुनेजा,समीर डालिमा,रंजीत सिंह चड्ढा,रामकृष्ण चांदना,विशु मित्तल,एडवोकेट मनोज लिखी,नवीन आनंद,राजिंद्र सिंह डिम्पी,अनिल चांदनाआदि मौजूद थे
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ