Saturday, May 10

श्री गोविंद गोधाम में भगवान नरसिंह जयंती के उपलक्ष में किया कार्यक्रम का आयोजन

लुधियाना (संजय मिका)- हंबड़ा रोड स्थित श्री गोविंद गोधाम में पांचवें भगवान नरसिंह जयंती का कार्यक्रम श्री गोविंद गोधाम एवं ट्रस्टीगन और प्रभु श्री नरसिंह सहाय ट्रस्ट द्वारा बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया ! इस कार्यक्रम का शुभारंभ गोविंद गोधाम के पंडित अलोक शास्त्री और आचार्य मुकेश चंद्र द्वारा हरिनाम संकीर्तन के साथ किया गया ! इस समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर मां बगलामुखी धाम से महंत योगी सत्य नाथ महाराज , सीनियर एडवोकेट अशोक कुमार गुप्ता , सीए अरुण गुप्ता , एमपी सरदार रवनीत सिंह बिट्टू , मेयर बलकार सिंह संधू , गुरप्रीत बस्सी , विधायक गुरप्रीत गोगी , मदनलाल बग्गा , आई पी एस सरदार गुरप्रीत सिंह भुल्लर , दीपक पारिक , धर्मेंद्र शर्मा , गिरिजा शंकर , डायरेक्टर जतिंदर चावला , प्रदीप खन्ना , ओम प्रकाश वालिया , मास्टर मदन लाल , बी के तिवाड़ी , दविंद्र कोड़ा उपस्थित हुए ! इस कार्यक्रम में आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को श्री गोविंद गोधाम एवं ट्रस्टीगन और प्रभु श्री नरसिंह सहाय ट्रस्ट द्वारा सम्मानित भी किया गया ! इस अवसर पर सुंदरदास धमिजा , अशोक धवन , मोहन परूथी , मनोहर वर्मा , डॉक्टर अश्वनी गुप्ता , प्रमोद दीवान , सोनी वालिया , राज गोयल , अश्वनी ग्रोवर , अनूप सग्गड़ , दीपक जैन , अनिल जैन , गगनदीप ओबरॉय , राजू बांसल , पंकज गोयल , हितेश जिंदल , रोहित खुल्लर , गौरव जिंदल , राजू ओबरॉय , प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com